बिल्सी

अनुपयोगी वस्तुओं से स्कूली बच्चों ने बनाई रेलगाड़ी, हुए पुरस्कृत

Up Namaste

बिल्सी (बदायूं)।भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कालेज में कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के मध्य पिछले दिनों में कराए गए वर्ड मीनिंग कॉम्पटीशन का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा तीन से निधि सिंह, अभिषेक, शिवांगी भारद्वाज कक्षा चार से आरोही पाल, नंदिनी गौतम, प्राशि सक्सेना एवं कक्षा पांच से आरुष कुमारए भुवनेश और आयुष मिश्रा अव्वल रहे। कक्षा छह के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अनुपयोगी वस्तुओं से एक रेलगाड़ी का निर्माण किया।

जिसमें बच्चों ने रेल के इंजन को गाड़ी के डिब्बों जोड़कर अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए प्रदर्शित किया। रेल के इंजन की उपमा को कालेज के प्रधानाचार्य से सम्बोधित करके समस्त स्टाफ को रेल के डिब्बों की उपमा देते हुए अपने कर्तव्य पथ को पूर्ण करने के लिए प्रदर्शित किया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने बच्चों के क्रिया कलाप को देखकर उनकी सोच की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के क्रियाकलापों से बच्चों की प्रतिभाए उभर कर सामने आती है। इस मौके पर सीमा वर्मा, दीपाली सक्सेना, प्रिंसी गुप्ता, मोहित शर्मा, मानवेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!