उझानी

उझानी में बहनोई की मौत के सूचना पर स्कूल गार्ड की हार्ट अटैक से मौत

उझानी,(बदायूं)। नगर के विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रहे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के आवासीय केन्द्र में तैनात गार्ड बीती आधी रात के बाद अपने बहनोई की सड़क हादसे में मौत की सूचना को बर्दाश्त नही कर पाया और उसे हार्ट अटैक पड़ गया जिससे उसकी मौत हो गई। केन्द्र में रह रही वार्डन ने गार्ड की मौत की सूचना केन्द्र संचालक ने परिजनों को दी जिस पर वह रोते बिलखते पहुंचे और शव को अपने साथ ले कर चले गए।

कादरचौक ब्लाक क्षेत्र के गांव ललुईया नगला निवासी 50 वर्षीय सुभाष शर्मा यहां स्थित विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रहे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास आवासीय केन्द्र पर गार्ड के रूप में कार्यरत था। बताते हैं कि सुभाष बीती शाम अपने काम पर आया था। बताते हैं कि आधी रात के बाद उसके पास एक फोन काल आई जिसमें बताया कि उसके बहनोई की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस काल को सुन कर सुभाष बुरी तरह से घबरा गया और इसी को लेकर उसे हार्ट अटैक पड़ गया। बताते है कि तबीयत बिगड़ने पर उसने केन्द्र में रह रही वार्डन को आवाज दी लेकिन जब तक वह आती तब तक सुभाष ने दम तोड़ दिया। सुभाष की मौत पर वार्डन भी घबरा गई और उसने केन्द्र संचालक सुधीर कुमार को फोन किया जिस पर वह स्कूल पहुंच गए। सुधीर ने गार्ड के परिजनों को उसकी मौत के बारे में बताया तब परिजनों में कोहराम मच गया। और वह रोते बिलखते स्कूल पहुंच गए जहां से वह सुभाष का शव लेकर चले गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!