उझानी। भाड़े पर तय कर ई रिक्शा को नगर की एक गली में ले जाकर स्कूटी सवार ने चालक का मोबाइल छीन लिया और भाग निकला। इस घटना से हैरान ई रिक्शा चालक ने पुलिस को तहरीर देकर उच्चकें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी रामसेवक पुत्र वीरपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर मंे कहा है कि वह ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। तहरीर में उसने लिखा है कि आज वह ई रिक्शा लेकर बाजार मंे आया तब एक स्कूटी सवार युवक मिला और उसने उसे भाड़े पर पाइप लाने के लिए तय कर लिया और इसी के तहत वह उसे नझियाई (चट्टईया) मौहल्ला ले गया जहां मस्जिद वाली गली में ले जाकर फोन पर बात करने लगा इसी दौरान उसने कहा कि उसके मोबाइल के नेटवर्क नही आ रहे है अपना मोबाइल दे दो बात करनी है और फिर मोेबाइल लेकर बात करने का नाटक करने लगा। पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि अचानक वह स्कूटी चालू कर मौके से मोेबाइल लेकर भाग निकला। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी युवक को पकड़ कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उसका मोबाइल बरामद करने की गुहार लगाई है।