उझानी,(बदायूं)। कछला स्थित मां भागीरथी के तट से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य पर निकले शिव भक्त काबंड़ियां भीषण गर्मी के चलते बेहोश होकर गिर गया। काबंड़ जत्थे में साथ चल रहे उसका पुत्र बेहोश शिव भक्त को एम्बुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचा जहां से उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। सावन माह के बाबजूद बरसात न होने के कारण इन दिनों भीषण गर्मी ने शिव भक्त काबंड़ियों की मुश्किलें बढ़ा दी है और अब तक बड़ी संख्या में काबंड़ियां गर्मी का शिकार हो चुकें हैं।
पीलीभीत जनपद के नगर बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम चौसरा निवासी बड़ी संख्या में काबंड़ लेकर गंगाजल भरने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर आए थे। बताते हैं कि आज सुबह गंगा स्नान करने के उपरांत काबंड़ पूजा की और गंगाजल भर जत्थे के साथ अपने गंतव्य की ओर हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए निकल पड़े। बताते है कि जत्था करूआपुल के समीप पहुंचा ही था कि जत्थे में शामिल 50 वर्षीय तेजराम पुत्र रोशनलाल अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा जिससे काबंड़ियों के जत्थे में अफरा तफरी मच गई। बताते है कि जत्थे में साथ चल रहे उसके पुत्र ने एम्बुलेंस को फोन से बुलाया और अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में डा. सर्वेश कुमार ने काबंड़ियां का प्राथमिक उपचार किया। बताते हैं कि शिव भक्त काबंड़ियां आज पड़ रही भीषण गर्मी का शिकार हो गया। अस्पताल में डाक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। बताते हैं कि बीती रात एक जत्थे से कई काबंड़ियां गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़े थे जिन्हें साथ आए लोग निजी अस्पताल ले गए जबकि एक काबंड़ियां को अस्पताल लाया गया।