बदायूं। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज़फ़ीर अहमद ने संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर विधिक सेवा सम्बन्धित गतिविधियों के प्रचार प्रसार हेतु स्काउट एण्ड गाइड की रैली का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड प्रतिभागी वैश्विक शांति के साथ-साथ आम आदमी को सद्भाव बनाएं रखने के लिए जागरूक करें।
आम आदमी को सस्ता न्याय दिलाने और विधिक सेवा से संबंधित गतिविधियों के प्रचार प्रसार हेतु स्काउट गाइड प्रति भागियों द्वारा आम आदमी में जन जागरूकता पैदा करने के लिए रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ जिला जज जफीर अहमद ने जजी परिसर से हरी झण्डी दिखा कर कराया। इस अवसर पर श्री अहमद ने कहा कि आम आदमी को विधिक जानकारियों को ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपसी विवादों को समझौते के आधार पर निस्तारित करायें जाने चाहिए। रैली मुख्य चैराहों से होते हुये स्काउट एण्ड गाइड भवन पर पहुंच कर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. डी. एस. फौजदार के नेतृत्व में निकाली गई रैली में स्काउट एण्ड गाइड ने निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने एवं न्याय चला निर्धन से मिलने आदि के नारे भी लगाये तथा बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब तथा श्रमिक बस्तियों में समाज के कमजोर एवं अपवंचित वर्गों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी देने हेतु इस रैली का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर चन्द्र भानु सिंह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बदायूं, उदय भान सिंह, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बदायूं, राज कुमार -तृतीय, विशेष न्यायाधीश, पाॅक्सो एक्ट, बदायूं तथा नवनीत कुमार भारती, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त श्री महेश चन्द्र सक्सेना, एडवोकेट एवं जिला अध्यक्ष एवं प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारत स्काउट एण्ड गाइड उ0प्र0 एवं उनके पदाधिकारी तथा पराविधिक स्वयं सेवकगण विनोद कुमार, मनोज कुमार, रामवीर शर्मा, अर्चना, कुलदीप शर्मा, शिव कुमार एवं ओम सिंह आदि मौजूद रहे।