जनपद बदायूं

बिसौली क्षेेत्र में एसडीएम और सीओ ने शराब ठेकों पर की छापामारी

बिसौली(बदायूं)। एसडीएम महीपाल सिंह व सीओ विनय सिंह चौहान ने क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक शराब के ठेकों पर छापामारी की। अधिकारियों ने दुकानों पर मौजूद स्टाक व लेखाजोखा का बारीकी से निरीक्षण किया। अलीगढ़ में हुई जहरीली शराब के पीने से नागरिकों की मौत के बाद चेते प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम और सीओ ने रविवार को देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों पर छापे मारे। दोनों अधिकारियों ने नगर के चारों ठेकों पर जाकर स्टाक व रजिस्टर का मिलान किया। इसके बाद वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सुरसैना, पेंपल, बगरैन, करेंगी, कोतवाली क्षेत्र के गांव शाह सहावरए गहोरा आदि के शराब के ठेकों पर छापामारी की। दोनों अधिकारियों के साथ सम्बंधित थाना पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों के अचानक छापा मारने से ठेकों पर मौजूद कर्मचारियों में हडकंप मच गया। इस दौरान कोतवाल राजीव शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!