दातागंज (बदायूं)। तहसील क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंपों पर एसडीएम एवं सीओ टीम ने चेकिंग अभियान चलाया गया।
एसडीएम रामशिरोमणि व दातागंज पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा के नेतृत्व में बांट-माप व आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पेट्रोल पंपों की जांच की। मशीन, तौल, गुणवत्ता जैसे बिंदुओं पर जांच की गई और जरूरी निर्देश भी दिए गए। डीजल-पेट्रोल को अलग से निकलवाकर उसकी बांट-माप की जांच की गई। एसडीएम दातागंज द्वारा पेट्रोल पंप के संचालकों को निर्देश दिया गया कि आगे भी मानक, गुणवत्ता और बांट-माप में किसी प्रकार का समझौता न करें। कहीं से भी शिकायत मिली, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।