जनपद बदायूं

एसडीएम ने इस्लामनगर चैराहे पर अवैध तरीके से खड़े होकर सवारियां भर रहीं दो बसों को पकड़ा

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। सड़कों पर अवैध रूप से दौड़ने वाले डग्गामार वाहनों की अब खैर नहीं है। एसडीएम ज्योति शर्मा ने गुरूवार को इस्लामनगर चैराहे पर अवैध तरीके से खड़े होकर सवारियां भर रहीं दो बसों को पकड़ लिया। एसडीएम ने एआरटीओ को दोनों बसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लिखा है।

यहां बता दें कि  मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को यातायात में बाधा डालने वाले अवैध रूप से चल रहे डग्गामार वाहनोें के खिलाफ कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए थे। सीएम ने यातायात सुगम बनाने के लिए अवैध टैक्सी, आटो व बस स्टैंड पर पूर्णतया रोक लगाने व कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसी परिप्रेक्ष्य में एसडीएम ज्योति शर्मा ने गुरूवार को नगर के व्यस्ततम इस्लामनगर चैराहे पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने बस संख्या यूपी 76 एच 7746 व यूपी 80बीटी 4300 को सड़क पर खड़े होकर सवारियां भरते हुए पकड़ा। दोनों बसें अवैध रूप से यातायात को बाधित करते पाईं गईं। हैरानी की बात तो यह है कि इनमें से एक बस को पूर्व में भी एसडीएम द्वारा ऐसी ही स्थिति में पकड़कर एआरटीओ को सौंपा था। तब एआरटीओ प्रशासन द्वारा उक्त बस को मामूली अर्थदंड डालकर छोड़ दिया गया। एसडीएम ज्योति शर्मा ने एआरटीओ को उक्त बस को सीज करने तथा दूसरी बस पर भारी अर्थदंड डालने को लिखा है। एसडीएम की कार्रवाई से डग्गामार वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!