जनपद बदायूं

रायल्टी जमा न करने वाले भट्ठों की ईंटों को एसडीएम ने कराया जमींदोज

Up Namaste

बिसौली,(बदायूं)। रायल्टी जमा न करने वाले ईंट भट्ठा मालिको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने चार भट्ठों की कच्ची व पक्की ईंटों को बुल्डोजर से जमींदोज करा दिया।

एसडीएम ज्योति शर्मा व नायब तहसीलदार सबसे पहले गांव टोडरपुर स्थित तूफान सिंह व मुन्नी देवी ईंट उद्योग पर पहुंचे। उक्त भट्टा मालिकान पर रायल्टी जमा न करने का आरोप है। एसडीएम ने भट्टे पर बड़ी संख्या में मौजूद कच्ची व पक्की ईंटों को तुड़वा दिया। इस दौरान पुलिस बल भी उनके साथ था। टीम ने इसके बाद गांव भूड़ बिसौली स्थित हाजी हारून व केएम ईंट उद्योग पर धावा बोला। यहां भी रायल्टी जमा न करने के आरोप में टीम ने ईंटों को जमींदोज करा दिया। प्रशासन की उक्त कार्रवाई से भट्टा मालिकों में हड़कंप मच गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!