जनपद बदायूं

एसडीएम ज्योति शर्मा ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, अवैध कब्जों को तत्काल हटवाया

बिसौली,(बदायूं)। न्याय आपके द्वार के तहत एसडीएम ज्योति शर्मा के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने गांव सिचैंली में ग्रामीणों की समस्याओं सुनीं। इस दौरान एसडीएम ने जलभराव, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों आदि कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया।

ग्राम सिंचैली में आयोजित न्याय आपके द्वार योजना के अन्तर्गत लगाई गई चैपाल में एसडीएम ज्योति शर्मा ने लोगों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्कूल के जर्जर दो कमरों को गिराकर नए भवन निर्माण की मांग की। इस पर एसडीएम ने समस्या के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। वहीं गांव के लोगों ने जल निकास की ज्वलंत समस्या से उन्हें अवगत कराया। ग्रामीणों के मुताबिक तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे के चलते उक्त समस्या पैदा हुई है। इस पर एसडीएम ने तत्काल गडढा खुदवाकर समस्या का समाधान कराया। कई ग्रामीणों ने खेल मैदान, खलिहान आदि ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत की। अवैध कब्जों को लेकर एसडीएम ने सख्त रूख अपनाया। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम ने अपने सामने ही सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को हटवाने की प्रक्रिया जारी रखी रखी थी। त्वरित समाधान होने से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर तहसीलदार अशोक सैनी, नायब तहसीलदार अरूण कुमार, नोडल प्रभारी चेतेन्द्र शर्मा, लेखपाल लोकपाल सिंह, संदीप कुमार, अमित कुमार, स्टेनो जहीर आलम के अलावा पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!