बिसौली,(बदायूं)। उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने आज एक अभियान चला कर हाइवे के किनारे लगे खोखें और ठेलों को तत्त्काल हटा कर सरकारी अस्पताल के पीछे खाली जमीन पर स्थापित करने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए हैं।
एसडीएम शर्मा ने आज हाइवे पर औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों ओर किनारों पर लगेे खोखें और ठेलों वालो को हाइवे के बजाय अस्पताल के पीछे खाली जमीन पर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाइवे पर अतिक्रमण से आवागमन बाधित होता है। उन्होंने पालिका प्रशासन को सभी खोखों एवं ठेलों को अस्पताल के पीछे वाली जगह में स्थापित कराने के निर्देश दिए हैं।