जनपद बदायूं

पीएम मोदी के वर्चुअल संवाद को लेकर एसडीएम ने बनाई रणनीति

बिसौली(बदायूं)। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से पीएम मोदी के मंगलवार को होने वाले वर्चुअल संवाद को लेकर एसडीएम ज्योति शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से पीएम के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के दिशा निर्देश दिए।

तहसील परिसर स्थित सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इसके तहत पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना आदि के लाभार्थियों से पीएम द्वारा बातचीत की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने का आह्वान किया। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!