उझानी

दूसरे सोमवार को शिव की भक्ति में विभोर थिरकती हुईं निकलीं युवाओं की टोलियां

उझानी,(बदायूं)। काबंड़ यात्रा का अनवरत सिलसिला दूसरे सोमवार को भी जारी रहा। भगवान शंकर की भक्ति और अपने आराध्य का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल के साथ शिव भक्तों की टोलियां जब नगर से भजनों पर थिरकतीं निकलीं तब नागरिक भी हर-हर महादेव का जयघोष करने लगे।

बड़ी संख्या में दूर दराज के जनपदों के शिव भक्त काबंड़ उठा कर अपने आरध्य महादेव का जलाभिषेक करने के लिए सावन माह के पहले दिन से ही निकल रहे है। सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्त काबंड़ियों का नगर से गुजरने का सिलसिला अनावरत रूप से जारी रहा। भगवान शिव की भक्ति की शक्ति से लबारेज काबंड़ियों की टोलियां विशेषकर युवाओं की टोलियां अपने साथ चल रहे वाहनों पर बज रहे भजनों पर जमकर थिरकतें हुए नगर से निकले तो नागरिक भी खुद को नही रोक पाए और उन्होंने शिव भक्तों का मनोबल बढ़ाने के लिए महादेव के जयघोष को गुंजायमान कर दिया। शिव भक्तों की टोलियों के चलते चहूं ओर भक्ति का माहौल बन गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!