उझानी

सावन के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों ने भगवान शंकर का किया जलाभिषेक, की प्रार्थनाएं

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को नगर के शिवालयों में पहुंचे नर-नारियों और बच्चों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और हर-हर, बम-बम के जयघोष को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान शिव भक्तों ने भोलेनाथ से सबके कल्याण की प्रार्थनाएं भी की। कई भक्तों ने गंगा स्नान बाद गंगाजल लाकर मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक किया।

दूसरे सोमवार को तड़के से ही शिव भक्त नगर समेत प्रसिद्ध बुर्रा मंदिर समेत क्षेत्र के अन्य शिवालयों पर पहुंचने लगे। मंदिरों पर पहुंच कर शिव भक्तों ने भगवान शंकर और शिवलिंग का ऊ नमः शिवाय के मंत्रोंच्चारण के साथ जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने शिवालयों में पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। इस दौरान शिवालयों में हर-हर महादेव, हर-हर बम-बम के जयघोष गुंजायमान होते रहे। सोमवार को भगवान शंकर पर जलाभिषेक का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान भजन कीर्तन आदि होने से पूरे क्षेत्र का वातावरण शिवमय हो गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!