जनपद बदायूं

टावर एकेडमिक ब्लाक और छात्रावास के निर्माण की धीमी गति देख डीएम ने दिखाई नाराजगी

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड.19 वार्ड और निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट एवं मरीजों के बारे में गहनता से जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि कोविड.19 से संक्रमित मरीजों का विशेष ख्याल रखा जाए साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना होने पाए।
उन्होंने निर्माणाधीन टावर एकेडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास की निर्माण गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई संस्था राजकीय निर्माण निगम के अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाई एवं कार्य टाइमलाइन के अनुसार समय निर्धारित कर जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ धर्मेंद्र गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि शेष कार्य को टाइमलाइन के अनुसार कराने के लिए कार्यदायी संस्था व विद्युत विभाग के अभियंताओं एवं ठेकेदार के साथ प्रतिदिन बैठक कर समय से कार्य पूरा कराएं। निर्माण कार्य के लिए प्रतिदिन 200 मजदूरों से काम लिया जाए। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य मानक के अनुसार समय से पूर्ण किए जाएं कहीं भी किसी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए अन्यथा संबंधित खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!