उझानी,(बदायूं)। बुधवार की शाम कोतवाली पुलिस ने सभी धर्म गुरूओं एवं गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जिसमें पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने किसी अफवाह पर ध्यान न देनेे और न फैलानेे का आह्वान किया। अधिकारी बोले-कानून व्यवस्था सर्वोपरि है और इसके साथ खिलाबाड़ करने वाले दंड के भागी होंगेे। अधिकारियों ने पुलिस के साथ नगर में पैदल भ्रमण करते हुए सड़कों से अतिक्रमण को भी हटवाया।
कोतवाली पुलिस ने आज शाम सभी धर्मो के गुरूओं और गणमान्य नागरिकों के साथ एक गोष्ठी का आयोेजन किया। इस दौरान मौजूद उपजिलाधिकारी एसपी वर्मा एवं सीओ उझानी ने नूपुर शर्मा के बयानों के बाद से फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन और शांति बनाएं रखना हम सब की जिम्मेेदारी है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देने से वातावरण शांत बना रहता है और भाईचारें को बढ़ावा मिलता है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था सर्वोपरि है इसके साथ खिलाबाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा और अफवाह फैलाने तथा अशांति पैदा करने वालो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गोष्ठी के उपरांत एसडीएम, सीओ उझानी तथा प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर मंे पैदल भ्रमण किया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पालिका के ईओ जेपी यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरीश त्यागी एवं अन्य कर्मियों के साथ सड़कों से अतिक्रमण को भी हटवाया।