जनपद बदायूं

जिला बार एशोसिएशन के चुनाव में सीनियर कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित, बाकी पदों पर होगा चुनाव

Up Namaste

बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव के आज नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सीनियर कार्यकारिणी के लिए सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है हांलाकि इसकी घोषणा चुनाव के बाद मतदान सम्पन्न होने के उपरांत किया जाएगा। बार के अध्यक्ष और महासचिव समेत अन्य पदो के लिए 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे।
जिला बार एशोसिएशन में चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत आज नाम वापसी के लिए माथापच्ची हुई। विभिन्न पदो ंके लिए कुछ अधिवक्ताओं ने अपने नाम वापस ले लिए लेकिन अध्यक्ष – महासचिव समेत अन्य पदों पर एक से अधिक प्रत्याशियों के होने के चलते चुनाव निश्चित माना जा रहा है। अध्यक्ष पद के लिए पांच वरिष्ठ अधिवक्ताओं भीष्मपाल सिंह, होतेलाल मौर्य, योगेश्वर प्रताप तोमर, यूके वैश्य और शशिबाला कश्यप के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है वही महासचिव पद के लिए अधिवक्ता संदीप मिश्रा, के के गुप्ता, राजपाल शर्मा, रोशन यासीन, विजय कुमार के बीच मुकाबला होेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए नरेन्द्र वाष्र्णेय, दिनेश चंद्र और शिव कुमार शर्मा आदि अधिवक्ताओं के मध्य मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष के लिए अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, रचित गुप्ता मैदान में हैं। कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए आपसी सहमति न बन पाने के कारण चुनाव तय माना जा रहा है। इस कार्यकारिणी के लिए दिवाकर वर्मा, गौरव माहेश्वरी, ओमपाल माथुर, पूनम राधव, शैहला नईम, विनोद बाबू सक्सेना आदि अधिवक्ताओं के बीच मुकाबला होगा। चुनाव अधिकारी होतराम वर्मा ने बताया कि मतदान छह अगस्त को होगा और इसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!