उझानी, (बदायूं) । नगर निवासी वरिष्ठ फोटो पत्रकार राजीव पाल की माता का आज दोपहर आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से परिवार के साथ पत्रकार जगत में शोक व्याप्त हो गया। पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के प्रति अपनी संदवेदनाएं जताई।
नगर के बहादुरगंज इलाका निवासी वरिष्ठ फोटो पत्रकार राजीव पाल की मां 82 वर्षीय श्रीमती प्रेमवती का आज दोपहर आकस्मिक निधन हो गया। मां के निधन की खबर पाकर श्री पाल अपने कार्यालय से आवास पर आ गए। श्री पाल ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मां को हार्ट अटैक पड़ा था और उनका इलाज चल रहा था कि आज अचानक निधन हो गया। श्री पाल की माता जी के निधन की सूचना जब पत्रकारों को मिली तो उनमें शोक व्याप्त हो गया और जनपद भर के पत्रकारों ने परिवार के प्रति संदवेदनाएं व्यक्त करते हुए दुुख सहन करने की प्रार्थना ईश्वर से की। नगर के पत्रकारों ने बैठक कर श्री पाल की माता जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और दो मिनट का मौन धारण कर दिवगंत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना ईश्वर से की। पत्रकारों ने ईश्वर से परिवार के सदस्यों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करने की भी प्रार्थनाएं की। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश वर्मा, पवन वर्मा, संजीव सक्सेना, संजय चतुर्वेदी, सुनील मिश्रा, प्रताप यादव, शैलेन्द्र सिंह, शाह आलम, अंजार अहमद के अलावा दीपक सक्सेना, ओमकार यादव आदि मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > वरिष्ठ फोटो पत्रकार की माता का निधन, पत्रकारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
वरिष्ठ फोटो पत्रकार की माता का निधन, पत्रकारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Pawan VermaSeptember 24, 2021
posted on