उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर से लगभग 12 दिनों से गायब युवक की हजरतगंज ईंट भट्ठे के पीछे मक्का के खेत में सड़ी गली लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन भी पहुंच गए और फिर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी करने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
परिजन गांव के ही पिता पुत्रों पर घर से युवक को बुला ले जाने के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि पुलिस आरोेपियों के खेेत में लगे बिजली के तारों की चपेट में आकर युवक की मौत की बात कह रही है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर पिता पुत्रों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
गांव भवानीपुर निवासी पोतीराम का तीस वर्षीय बेटा वीरेन्द्र उर्फ ओमवीर सिंह एक साल से चंडीगढ़ में रह कर काम धंधा कर रहा था। बताते है कि मृतक के पिता अक्सर बीमार रहते है जिससे वह तीस मई को अपने पिता की दवा आदि के लिए रुपया देने गांव आया था। बताते है कि इसी रात वीरेन्द्र गांव घूमने गया और अचानक गायब हो गया। बताते है कि वीरेन्द्र को तलाशने के बाद जब उसका पता नही चला तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। बताते है कि शुक्रवार को गांव हजरतगंज के समीप ईंट भट्ठा के पीछेे श्रीपाल के मक्का के खेत से उठ रही तेज दुर्गन्ध को देख ग्रामीणों ने पास में जाकर देखा तो गायब युवक की क्षत विक्षत लाश पड़ी देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। खेत में लाश की सूचना पर भारी मात्रा में ग्रामीण पहुंच गए। बताते है कि ग्रामीणों ने वीरेन्द्र की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए और सड़ी गली लाश की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी जिस पर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप और सीओ गजेेन्द्र श्रोेत्रिय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली तो मृतक के भाई उमेेश ने पुलिस से गांव निवासी धर्मसिंह और उसके पुत्रों प्रभाशंकर और गजेन्द्र पर सीधा हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर पिता पुत्रों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि वीरेन्द्र गांव के ही धर्म सिंह के खेत में लगेे बिजली के तारों में उलझ गया जिससे करंट लगने पर उसकी मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि खेत मालिक धर्मसिंह ने अपने पुत्रो की मदद से उसकी लाश मक्का के खेत में फेंक दी और परिवार समेत फरार हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने तीनों पिता पुत्रों की तलाश शुरू कर दी है।
पीएम हाउस पर परिजनों ने काटा हंगामा पुलिस पर लगाया पंचनामा बदलने का आरोेप, पुलिस ने भरा दूसरा पंचनामा
बदायूं। पुलिस ने वीरेन्द्र की सड़ी गली लाश पीएम को भेज दी। परिजनों ने जब पुलिस का पंचनामा देखा तो उनके होेश उड़ गए। परिजनों का कहना है कि उन्होंने जो लिख कर दिया था वह नही था और उसकी जगह फर्जी लिखा हुआ और दस्तखत बदले हुए थे। परिजनों ने पीएम हाउस पर हंगामा काट दिया तब पुलिस पीएम हाउस पहुंची और दूसरा पंचनामा भरा गया।
डाक्टरों के पैनल से पीएम कराने के लिए पुलिस ने परिजनों से लिया प्रार्थना पत्र
बदायूं। उझानी कोतवाली पुलिस ने युवक के शव का डाक्टरों के पैनल से पीएम कराने के लिए उसके भाई से प्रार्थना लिखवाया है। इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लाश बुरी तरह से क्षत विक्षत हो चुकी है इसलिए पैनल से पीएम कराना आवश्यक है।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्याओं की धाराओं मंे मुकद्मा दर्ज न करने का आरोप
उझानी। पीएम हाउस पर मृतक के भाई उमेश ने पुलिस पर उसकी तहरीर पर हत्या की धारा 302 के बजाय 304 के तहत अभियोग दर्ज करने का आरोप लगाया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > घर से गायब युवक की क्षत विक्षत लाश मिलने से फैली सनसनी