उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिरवारा में बीती शाम एक 14 वर्षीय छात्र का शव पेड़ से लटका देख गांव में सनसनी फैल गई। किशोर छात्र के फांसी पर लटकने की सूचना पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पीएम को भेज दिया है। किशोर ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का खुलासा नही हो सका है।
गांव अहिरवारा निवासी नीरपाल का 14 वर्षीय पुत्र पिंकल का शव देर शाम उसके खेत के नलकूप के समीप पेड़ से लटका देख वहां से गुजर रहे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पेेड़ से लटके शव को देेख कर उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोतेे बिलखते मौैके पर पहुंच गए। परिजनों ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और किशोर छात्र द्वारा आत्महत्या करने की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतार कर उसे पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नही है फिर किशोर ने आत्महत्या क्यों की इस पर परिजनों ने बताया कि पिंकल कक्षा सात का छात्र है और वह शाम होते ही नलकूप पर नहाने की बात कह कर घर से निकला फिर देर शाम तक वापस न लौटा तब परिजनों को चिंता हुई लेकिन इस बीच उसकी मौत की खबर आ गई। किशोर के आत्महत्या करने के कारणों को परिजन भी नही बता पा रहे हैं अलबत्ता प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि मृतक कक्षा सात का सात था और उसे अभिभावकों ने डांट दिया जिससे उसने फांसी लगा ली होगी।