उत्तर प्रदेश

लखीमपुर में बस और मिनी ट्रक की टक्कर में सात यात्रियों की मौत, 39 से अधिक घायल

Up Namaste

लखीमपुर खीरी। जनपद के पीलीभीत-बस्ती राजमार्ग पर बुधवार की सुबह ऐरा पुल पर डीसीएम और बस की सीधी भिड़ंत में सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 39 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जबकि शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसा डीसीएम के टायर फटने की वजह से हुआ।

लखीमपुर खीरी के के धौरहरा से एक निजी बस यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। पीलीभीत-बस्ती राजमार्ग पर ऐरा पुल पर सामने से आ रही तेज गति की डीसीएम का टायर अचानक फट गया जिसके परिणामस्वरूप डीसीएम अनियंत्रित होकर सीधे बस से जा टकराई जिससे बस के परखच्चें उड़ गए और उसमें सवार आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में मरने वालो में चार की पहचान धौरहरा निवासी अलीमुन पत्नी अकील, सगीर पुत्र सैयद हाफी, मन्नू पुत्र मथुरा प्रसाद और सुरेन्द्र पुत्र बदलू के रूप में हुई जबकि तीन शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
घायलों में बबली गुप्ता, लालू गुप्ता, आयुष, गोलू, जितेंद्र, तेजा, राहुल यादव, राबिया खातून, जाकीर हुसैन, प्रभाकांत गौतम, और अरमान के नाम शामिल हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस के अलावा प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भेजा है। घायलो में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में मारे गए और घायलो के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर जताया दुख
प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लखीमपुर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाए व्यक्त की है और लखीमपुर प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!