जनपद बदायूं

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत शुक्रवार को जिले भर में गूंजेगी शहनाई

बदायूं। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने अवगत कराया है कि सरकार द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह‘ योजनान्तर्गत 10 जून को वृहद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। तत्क्रम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के निर्धन/गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह आयोजन जिले भर में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत बदायूं क्लब, जगत, सालारपुर, कादरचैक, सहसबान, दहगवां, आसफपुर, बिसौली, वजीरगंज के जोड़ों का विवाह विकास खण्ड मुख्यालय उझानी पर, इस्लामनगर, अम्बियापुर, उझानी के जोड़ो की शादी विकास खण्ड मुख्यालय दातागंज पर, समरेर, दातागंज, उसांवा, म्याँऊ के जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित आवेदक एवं लाभार्थियों को अवगत कराया है कि प्रातः 8 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर विवाह की तैयारियां पूर्ण कर लें जिससे उन्हें समस्या उत्पन्न न हो।

Leave a Reply

error: Content is protected !!