बिल्सी

थानाध्यक्ष ने गांवों के पोलिंग बूथों पर लगाई चैपाल, सुनी समस्याएं

बिल्सी,(बदायूं)। एसएसपी के निर्देश पर आज कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के गांव सिध्दपुर चित्रसैन और सतेती गजा पट्टी स्थित पोलिंग बूथों का जाकर निरीक्षण किया। साथ ही गांव के लोगों की चौपाल लगाकर चुनाव संबंधी समस्याओं को सुना। ताकि समय रहते उन समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

कोतवाल ने कहा कि शासन एवं निर्वाचन आयोग की मंशा है कि विधानसभा चुनाव हर कीमत निष्पक्ष और शांति पूर्वक संपन्न हो इसलिए संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का चुनाव से पहले बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। किसी भी बूथ पर मतदाता को कोई परेशानी न होने पाएं। इसलिए बूथ की सारी व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!