उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में दिल दहलाने वाला सड़क हादसाः श्रद्धालुओं की बस पर पलटा डंपर, 12 की मौत

शाहजहांपुर। बस में सवार होकर मां पूर्णागीरि के दर्शन को जा रहे सीतापुर जिले के लोग रास्ते में दिल दहलाने वाले हादसे का शिकारा हो गए। इस हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर जिले के डीएम और एसपी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलो को राजकीय मेडीकल कालेज इलाज के लिए भेजा है। इस हादसे से सीतापुर के गांव बड़ा जटहा में कोहराम मच गया है।

थाना कमलापुर के गांव बड़ा जटहा निवासी ग्रामवासी बड़ी संख्या में एक बस में सवार होकर मां पूर्णागीरि के दर्शन के लिए टनकपुर जाने को निकले थे। बताते हैं कि सीतापुर से चली बस शनिवार की रात दस बजे के करीब गोला गोकर्णनाथ मार्ग पर शाहजहांपुर जिले के कस्बा खुटार के एक ढाबे पर रूकी थी जहां बस में सवार काफी श्रद्धालु चाय नाश्ते को उतर कर ढाबे पर चले गए जबकि बड़ी संख्या में ग्रामीण बस में बैठे रहे। बताते हैं कि इसी दौरान अचानक तेज गति के बजरी से भरा एक डंपर आया और बस में जोरदार टक्कर मारता हुआ बस पर पलट गया जिसके परिणाम स्वरूप बस के परखच्चें उड़ गए और श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। हादसे का मंजर देख कर ढाबे के लोग और बस में सवार लोगों के होश उड़ गए और वह मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगे।

बताते हैं कि मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया और फिर राहत कार्य शुरू किया गया। बस में सवार दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को लहुलूहान अवस्था मंे निकाल कर इलाज के लिए मेडीकल कालेज भेजा गया। जबकि क्रेन से डंपर हटवा कर देखा गया तब लगभग दो बच्चों समेत 12 श्रद्धालुओं के शव ही बस से निकल पाए। हादसे का मंजर देख कर सभी की रूह कांप गई। घटना की सूचना पर शाहजहांपुर के डीएम और एसपी भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। हादसे के बाद से डंपर चालक फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। एक साथ 12 श्रद्धालुओं की मौत की खबर सुन कर गांव बड़ा जटहा में कोहराम मच गया है। गांव के लोग शाहजहांपुर पहुंचे और अपनों की तलाश में जुट गए। गांव के कई परिवारों ने अपने एक व एक से अधिक सदस्य खो दिए है। बच्चों की असमय हुई मौत पर परिजनों का विलाप नही रूक पा रहा था।

हादसे में इनकी हुई है मौत
गांव बड़ा जटहा निवासी केदारी की पत्नी 45 वर्षीय सोमवती, छोटेलाल की पत्नी छुटकी, रूपेश का 16 वर्षीय पुत्र अजीत, प्रमोद कुमार, शिवशंकर, रामदास की पत्नी 30 वर्षीय मीना देवी, थाना मछरेहटा के गांव घुरेनी निवासी गंगाराम की पत्नी 36 वर्षीय सुमन, पुत्र आठ वर्षीय आदित्य सहित दस लोगों की मौत हुई है। मृतकों के शामिल आदित्य (11) और अजीत (16) की मौत का गम हर किसी को नजर आ रहा था। घायलो में सोनावती, रितिक पुत्र अनिल, वीरेंद्र, अवंतिका, सुशील, अमित, अजय, शिवरानी, बालकिशन, बिट्टू, आदित्य, विजय कुमार, रामू, विजय, महारानी, विकास आदि को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे में बचे श्रद्धालुओं ने बताया कि हर साल गांव के लोग पूर्णागीरि के दर्शन को बस में बुकिंग करा कर जाते हैं लेकिन इस साल हादसा हो गया जो किसी के समझ में नही आ रहा है आखिर मां पूर्णागीरि के दर्शन को जा रहे भक्तों से ऐसी क्या गलती हो गई जिसका दर्दनाक दंड मिला।

Leave a Reply

error: Content is protected !!