उझानी

श्री ब्राहमण सभा के नेतृत्व में सादगी से मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, कोरोेना मुक्ति को की प्रार्थनाएं

उझानी, (बदायूं) । श्री ब्राहमण सभा के नेतृत्व में आज ब्राहमण समाज के लोगों ने भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव सादगी के साथ पूजा अर्चना कर मनाया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने सबके कल्याण की कामना करते हुए कोरोेना संक्रमण से मुक्ति दिलाने की प्रार्थनाएं भी की।
सभा के अध्यक्ष किशन शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों नेे पं. भगवान दास पैलेस में और ब्राहमण समाज के लोगों ने कोविड 19 के नियमों के अनुसार भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाया। समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पअर्चन किए और उनकी विधिवत पूजा अर्चना कर सर्व समाज के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर पदाधिकारियों समेत समाज के लोगों ने भगवान श्री परशुराम से देश व दुनिया को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने की प्रार्थनाएं की। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि दो सालों से कोेरोना संक्रमण एक बड़े संकट के रूप में आया है लेकिन हम सब की एकजुटता के चलतेे कोेरोना को हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना ने पूरी ताकत से वार किया है मगर हम सब की भगवान परशुराम से की गई प्रार्थनाएं कोरोना को परास्त कर देगी। इस अवसर पर मोहित राज शर्मा, संजीव शर्मा चीनू, राहुल शंखधार, प्रवेश शर्मा, गोपी बल्लभ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!