बिल्सी

दो जनवरी को होगा श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन

बिल्सी,(बदायूं)। नगर की श्री लखदातार सेवा समिति के तत्वावधान में नगर में श्याम बाबा का प्रथम भव्य संकीर्तन का आयोजन दो जनवरी को होगा। जिसको लेकर यहां व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी गई है।

समिति के पदाधिकारी गौरव राठौर और विशाल शाक्य ने बताया कि उक्त कार्यक्रम नगर के मोहल्ला संख्या एक में हाइवे पर स्थित गुप्ता हार्डवेयर निकट पीएल शाक्य के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान यहां बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। साथ ही दिव्य श्रृंगार, छप्पन भोग, इत्र वर्षा, फूलों की होली के साथ भव्य आरती की जाएगी। कार्यक्रम में दिल्ली की शिवानी राजपूत, अलीगढ़ के राजेश राणा, गाजियाबाद के रवि राज, कवि राज हिस्सा लेगें। जो बाबा का संकीर्तन सुनाएगें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!