बिल्सी

बनते उखड़ने लगी सिद्धपुर चित्रसैन – वैन गांव की सड़क, ग्राम प्रधान ने डीएम से की जांच की मांग

बिल्सी,(बदायूं)। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र के गांव वैन से सिद्धपुर चित्रसैन को जोड़ने वाली सड़क ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग के बाद पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग ने आनन – फानन में इसकी मरम्मत का काम करा दिया। मगर सड़क को बने एक ही सप्ताह का समय नहीं गुजरा और वह उखड़ना शुरु हो गई  जिसको लेकर ग्राम प्रधान नीतू शाक्य ने इसकी शिकायत डीएम से की है  ताकि सड़क की गुणवत्ता की जांच हो सके।

ज्ञात रहे बीती 21 नवम्बर को ग्रामीणों ने इस जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर गांव के मुख्य चौराहे पर एकत्रित होकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था जिसके बाद एक सप्ताह बाद विभाग ने इसको गंभीरता से लेते हुए गांव वैन से सिध्दपुर चित्रसैन तक रोड की मरम्मत का काम काफी तेज गति से कराना शुरु कर दिया और विभाग ने इसको एक सप्ताह के अंदर मरम्मत का काम पूरा करके चला गया। उक्त सड़क की मरम्मत किए एक सप्ताह का समय भी नहीं बीत पाया था कि बीच.बीच में सड़क उखड़ना शुरु हो गई। जिसके बाद गांव के लोगों ने इसको लेकर ग्राम प्रधान नीतू शाक्य को अवगत कराया। जिसके बाद उक्त सड़क के मामले को गंभीरता से लेते डीएम को एक पत्र भेजा  जिसमें उक्त सड़क की गुणवत्ता की जांच कराएं जाने की मांग की है  ताकि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!