जनपद बदायूं

मतदाता जागरुकता हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

Up Namaste

बदायूं। आओ मतदाता बने राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं में स्वीप योजना के अंतर्गत आओ मतदाता बने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया सभी छात्रों के लिए जानकारी दी गई जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है या 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है ऐसे सभी नागरिक फार्म 6 भरकर मतदाता अवश्य बने। पुनरीक्षण कार्य के संबंध में कोई सुझाव अथवा शिकायत के लिए रोल प्रेक्षक के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेटध्जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन के निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य दिनांक एक नबम्बर से 30 नबम्बर तक कराया जा रहा है। स्वीप योजना के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में छात्रों ने कॉलेज गेट के सामने समूह के रूप में प्रस्तुत होकर नए वोट बनवाने की पंपलेट के माध्यम से जनता को जानकारी दी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!