उझानी

राष्ट्रीय खेल दिवस पर ओपन मैराथन दौड़ में रजत ने मारी बाजी, पूर्व मंत्री विमल अग्रवाल ने किया पुरस्कृत

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद्र के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज यहां विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मैराथन दौड़ में रजत कुमार ने प्रथम हासिल किया। प्रतियोगिताओं के समापन पर विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि विमल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमारे स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी हैं।
एमजीपी इंटर कालेज के खेल मैदान पर राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव के साथ हरी झण्डी दिखा कर कराया। प्रतियोगिताओं में फुटबाल, हाकी, खो – खो आदि खेल सम्पन्न कराएं गए। इसके उपरांत ओपन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में बच्चों और युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दौड़ में रजत कुमार ने प्रथम, सुरजीत ने द्वितीय स्थान हासिल किया वही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सात खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। विभिन्न खेलों में विजयी रहे खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विमल कृष्ण अग्रवाल ने पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया। श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान दौर में स्वस्थ जीवन के लिए खेलों कोे अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन कर दिया और वह पूरे देश में खिलाड़ियों के लिए प्रेरणाश्रोत बन कर उभरे हैं। इस अवसर पर मौजूद नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जेपी यादव ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए पालिका के पार्क में ओपन जिम जल्द शुुरू करने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव और जिला व्यायाम शिक्षक रामदास यादव ने मेजर ध्यान चंद्र के जीवन पर पर प्रकाश डाला और खिलाड़ियों से उनकी प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्रतियोगिताओं का संचालन राजन यादव ने किया। इस अवसर पर टेड़ामल अग्रवाल, धीरेन्द्र सोलंकी, गोपी बल्लभ, अजीत साहू, बबलू सैफी, जडेजा, धर्मवीर यादव, गौरव बाल्मिकी, संजय कश्यप, पप्पू आदि मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिताओं के समापन पर रामप्रवेश यादव ने सभी का आभार जताया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!