बरेली। आयुक्त एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। जिसमें आज मंगलवार को 06 नामांकन दाखिल हुए।
जानकारी के मुताबिक डॉ0 जयपाल सिंह व्यस्त प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 सेट में, श्री शिव प्रताप सिंह प्रत्याशी समाजवादी पार्टी द्वारा भी 2 सेट में, श्री मनोज कुमार सक्सेना द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एवं श्री सुशील दीक्षित भारतीय कृषक दल द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। भारतीय जनता प्रत्याशी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त के नामांकन के समय प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल एवं महापौर गौतम भी उपस्थित थे।