जनपद बदायूं

मामूली रकम के लिए छोटे भाई ने ली बड़े भाई की जान

वजीरगंज,(बदायूं)। समीपवर्ती कस्बा सैदपुर में आज चंद रुपयों के लिए सगे भाई ने अपने बड़े भाई को चाकू से गोद कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। दिन दहाड़े हुुए इस वारदात से अफरा तफरी का माहौल बन गया और सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसकी उसकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर निवासी जाबिर और जाकिर पुत्र अब्दुल दोनों सगे भाई है। बताते है कि जाकिर के उसके बड़े जाबिर पर 1500 सौ रुपये की उधारी थी। शुक्रवार को उन्ही रुपयों के लेन देन को लेकर जाकिर ने अपने भाई की पत्नी से रुपयों का तगादा किया। इस बीच जाबिर भी मौके पर पहुंच गया और देखते ही देखते दोनों भाईयों में कहासुनी हो गयी। जाबिर ने रुपये देने के बजाय अपने भाई पर नाराज होते हुए कहा कि अभी उसके पास पैसे नहीं है काम मिलते ही उसके रुपये चुकता कर देगा। इतना सुनकर जाबिर ने तैस में आकर चाकू निकाल कर अपने भाई जाकिर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। दिन दहाड़े हुई घटना से कस्बे में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं मृतक के परिवार में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है ।जबकि हत्यारोपी फरार हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!