बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार की निःशुल्क स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण योजनान्तर्गत नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास महाविद्यालय बदायूं में स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 281 छात्र छात्राओं को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने टेबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए राष्ट्रवाद एवं देशभक्ति की सीख दी उन्होंने कहा कि आप जैसा सोचेंगे देश वैसा ही बनेगा जीवन में असफलता मिलने पर भी निराश नहीं होना है क्योंकि यदि आपके मन में विश्वास है तो ईश्वर का आर्शीवाद आपके साथ है एवं आप जो भी बनना चाहते हैं वह निश्चित बनेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक बहुत बड़ी योजना है जिसमें प्रदेश के सभी युवाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन या टैबलेट दिए जा रहे हैं जो आपको तकनीकी रूप से सशक्त करने के साथ-साथ आपके रोजगार के भी अवसर तलाशने का माध्यम बनेंगे।