उझानी

समाजसेवियों ने डाक्टर और संतो के साथ गंगा तट पर किया पौधारोपण

उझानी, (बदायूं) । आज कछला में संतों, चिकित्सा कर्मियों और समाजसेवियों ने गंगा तट पर पहुंच कर पौधा रोपण किया और पौधों की सुरक्षा के लिए चारों ओर कवच भी लगाए गए।
कछला स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. महेश प्रताप सिंह, मौनी बाबा आश्रम के महंत श्री श्री राजेेश्वर दास महाराज ने कछला नगर के समाजसेवियों के साथ आज गंगा तट पर पहुंच कर औषद्यिय एवं फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर सभी ने मिल कर पौधों की सुरक्षा के लिए चोरों ओर कवच भी लगाया ताकि उसे कोई भी पशु खराब न कर सके। इस अवसर पर मौनी बाबा राजेश्वरदास और डा. महेेश ने कहा कि पौधों के बड़े होने पर गंगा तट का सौन्दर्य और बढ़ जाएगा साथ ही औषद्यिय पौधेे गंगा घाट के धार्मिक ही नही अपितुु मेेडीसन प्लांट्स के महत्व को समझाएंगा। इस अवसर पर भारी संख्या में संत, समाजसेवी और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहेे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!