उझानी

कछला के डिग्री कालेज से सोलर ईंवर्टर, बैटरें चोरी, पुलिस को दी तहरीर

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला स्थित डिग्री कालेज के पुस्तकालय के गेट का ताला तोड़ने के बाद अंदर घुसे चोर सोलर इंवर्टर-बैटरी, 2 अन्य बैटरें चोरी कर ले गए। प्राचार्य ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।

कछला चैकी पुलिस को दी गई तहरीर में प्राचार्य डा. फैजान अहमद ने कहा है कि वर्तमान में डिग्री कालेज में परीक्षाएं चल रही है जिसके चलते वह आज सुबह लगभग छह बजे कालेज आए तो पुस्तकालय के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पड़ा था। प्राचार्य ने तहरीर में लिखा है कि जब वह शिक्षकों के साथ पुस्तकालय के अंदर गए तो वहां से एक सोलर का इंवर्टर, बैटरी के अलावा दो पुरानी बैटरियां गायब थी तब उन्हें चोरी का अहसास हुआ। तहरीर में लिखा है कि रात में कालेज के दो कर्मियों की तैनाती रहती है इसके बाद भी चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि कालेज परिसर से एक संबल और टूटी ईंट भी मिली है। पुलिस ने देर शाम तक चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज नही की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!