उझानी

सरेशाम दूध लेकर लौट रही सास को दमाद ने मारा चाकू, पत्नी को घर से बुला कर ले जाने से था नाराज

उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला गंजशहीदा में मंगलवार की सरेशाम दूध लेकर लौट रही एक महिला पर उसके ही दमाद ने चाकू मार कर घायल कर दिया। दमाद पत्नी को घर से बुला कर मायके ले जाने पर सास से बेहद नाराज था। घायल महिला को उसके परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और पति ने पुलिस को अपने दमाद के खिलाफ तहरीर दी है।

मौहल्ला गंज शहीदा निवासी 40 वर्षीय तनवीर बेगम पत्नी असलम आज शाम छह बजे अपने घर के पास नगला से दूध लेकर वापस लौट रही थी। बताते है कि रास्ते में उसका दमाद मौहल्ला अयोध्यागंज सब्जी मंडी निवासी नाहिद पुत्र शाहिद खड़ा मिल गया। बताते है कि नाहिद ने अपनी सास से पत्नी को बुला कर ले जाने के बारे में पूछा इस पर सास-दमाद में हूंकतांक हो गई और इसके उपरांत नाहिद ने चाकू से अपनी सास तनवीर बेगम पर हमला कर दिया। बताते है कि चाकू मारने पर तनवीर बेगम की चीख पुकार पर आसपास के लोग पहुुंच गए जिस पर दमाद नाहिद मौके से भाग निकला। बताते है कि मौहल्लावासियों ने तनवीर बेगम के चाकू मारने की सूचना उसके पति और अन्य परिजनों को दी जिस पर वह भी मौके पर पहुुंच गए और उसे घायलावस्था में लेकर अस्तपाल पहुंचे। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पति असलम ने पुलिस को अपने दमाद के खिलाफ पत्नी को चाकू मार कर घायल करने की तहरीर दी। बताते है कि अस्पताल में डाक्टरों ने घायल तनवीर को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। घायल तनवीर ने बताया कि उसने दो बार नए चाकू को उसके पेट पर मारा मगर गर्म कपड़े आदि पहने होने के कारण चाकू पेट के ज्यादा अंदर तक नही गया। घायल तनवीर बेगम के पति असलम ने बताया कि उसने अपनी लड़की की शादी नाहिद पुत्र शाहिद निवासी अयोध्यागंज सब्जी मंडी के पीछे से छह माह पूर्व की थी। असलम का कहना है कि उसकी बेटी को दमाद शराब पीकर मारता पीटता था जिससे उसने अपनी मां को यह बात बताई तब उसकी पत्नी उसकी बेटी को बुला अपने घर ले आई जिससे दमाद नाहिद तनवीर बेगम से बेहद नाराज हो गया और उसने सास की हत्या करने के लिए चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!