बदायूं। पुलिस ने गांव सथरा में हुए सपा नेता समेत उसकी मां और पत्नी की हत्या का मास्टरमाइंड और उसके साथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस को तिहरें हत्याकांड में एक फरार आरोपी की तलाश अभी भी है।
शुक्रवार को बदायूं पुलिस ने सथरा गांव में हुए तिहरें हत्याकांड के मास्टरमाइंड विक्रम उर्फ विक्की और हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाने में मदद करने वाला सपा नेता का खासा अवनीश नामक युवक को बंदी बना तिहरे हत्यकांड का पूरी तरह से खुलासा कर दिया है। पुलिस पूछताछ में विक्की ने बताया कि राकेश का दरवाजा उनके ही खास और अक्सर उनके साथ रहने वाले गांव के ही अवनीश ने खुलवाया था। इसके बाद अवनीश घर के अंदर चला गया और राकेश से बात करने लगा।
इसी बीच आरोपित विक्रम उर्फ विक्की, रविंद्र दीक्षित, सार्थक के अलावा एक शूटर चांद मियां घर के अंदर घुस आए और ताबड़तोड़ गोलियां मारकर वारदात को अंजाम देकर निकल गए। पुरानी रंजिश और हत्या के डर से आसपास के लोग भी कुछ नहीं बोले। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित विक्की और अवनीश की गिरफ्तारी कर ली है। अब चंद मिया की गिरफ्तारी ही शेष बची है।