जनपद बदायूं

सपा पदाधिकारियों ने टीईटी परीक्षा 15 दिन के अंदर कराने को राज्यपाल के नाम भेजा ज्ञापन

Up Namaste

बदायूं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज टीईटी परीक्षा अचानक रद्द किए जाने को लेेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार में बैठे कद्दावर लोग पर्चा लीक करने वालो को संरक्षण महज इसलिए दे रहे है ताकि बेरोजगार युवाओं के बजाय उनके मनपसंद लोगों को नौकरी मिल सकेे। सपा के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने आज राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेज कर 15 दिनों के अंदर पुनः टीईटी परीक्षा कराने की मांग की है।

सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र पाल एडवोकेट ने बताया कि परीक्षा के दौरान अचानक पर्चा लीक होने की जानकारी हुई और सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया जिससे परीक्षा दे रहे लाखों बेरोजगारों युवकों का शिक्षक बनने का सपना धूमिल हो गया। उन्होंने बताया कि आज सपा के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि रद्द की गई टीईटी की परीक्षा 15 दिनों के अंदर पुनः कराई जाए और परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए निशुल्क रेल या बसें उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन में मांग की गई है कि परीक्षा रद्द होने के कारण परीक्षार्थियों को भारी आर्थिक क्षति हुई है जिससे प्रत्येक परीक्षार्थी को पांच – पांच हजार रुपया का मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर सपा पदाधिकारियों ने प्रदेश के राज्यपाल से घटना की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन पर स्वाले चैधरी, जाहगीर, मोहित के अलावा अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!