उझानी, (बदायूं) । लखीमपुरखीरी में भाजपा के केन्द्रीय मंत्री के बेटे की कार से किसानों की कुचल कर की गई हत्या एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को घर पर नजरबंद करने के विरोध में आज सपा कार्यकर्ताओं ने बरेली मथुरा हाइवे बाइपास को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए हत्याकाण्ड में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
सपा के वरिष्ठ वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल के निर्देश पर आज सपा कार्यकर्ताओं ने बाइपास हाइवे पर पहुंच कर जोरदार नारेबाजी करते हुए हाइवे जाम कर दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई और यात्री परेशान होने लगे। सपा कार्यकर्ता लखीमपुरखीरी किसान हत्याकाण्ड और अखिलेश यादव को नजरबंद करने पर विरोध जता रहे थे। हाइवे पर जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद सपा कार्यकर्ताओं को मना लिया और जाम खुलवा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर लखीमपुरखीरी हत्याकाण्ड पर सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में मंत्रियों के परिजन और समर्थक बेलगाम हो गए है यही कारण है कि लखीमपुरखीरी में किसानों की कुचल कर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि किसान हत्याकाण्ड का विरोध जब सपा ने शुुरू किया तब सरकार ने उनके नेता और पूर्व मुुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घर पर नजरबंद कर दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार के इस कदम को बर्दाश्त नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर हत्याकाण्ड सरकार के ताबुत में आखिरी कील होगी।