जनपद बदायूं

रफ्तार का कहरः कार ने रौंदे तीन बाइकों पर सवार, भाभी-देवर की मौत, चार घायल

बदायूं। शेखूपुर के समीप कादरचौक-बदायूं रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइकों पर सवार लोगों को रौंद दिया जिससे एक बाइक पर सवार भाभी-देवर की मौत हो गई जबकि अन्य बाइकों पर सवार महिलाओं समेत चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडीकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस शवों को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

बताया जाता है कि बुधवार अपरान्ह करीब तीन बजे कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव भदसिया निवासी नाजिम पुत्र सलामुद्दीन बाइक पर अपनी सगी भाभी अजमत बी पत्नी अली मोहम्म्मद को शहर से दवा दिलाकर घर लौट रहा था। उसकी बाइक शेखूपुर कस्बे से निकलकर भट्ठे के नजदीक पहुंची थी इसी दौरान पीछे से आ रही तेज गति की कार ने नाजिम के पीछे चल रही बाइक समेत आगे की दोनां बाइकां पर सवार लोगों को रौंद दिया। हादसे को अंजाम देने के बाद कार ईंट के चट्टे से टकरा गई। हादसे को अंजाम देने वाला चालक कार छोड़ कर भाग निकला।

हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बिहारी की गौटिया निवासी अभिलाष और उसकी पत्नी धर्मवती थी तथा पीछे बाइक पर अभिलाष का भांजा चरन सिंह और उसकी 60 वर्षीय मां ओमवती को इलाज के लिए मेडीकल कालेज लेकर गई। बताते हैं कि मेडीकल कालेज में डाक्टरों ने नाजीम और उसकी भाभी अजमत बी पत्नी अली मुहम्मद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी तब परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!