जनपद बदायूं

तेज गति की कार पेड़ से टकराई उझानी के युवक की मौत

बदायूं। आज शाम आंवला बिसौली रोड पर तेज गति की कार पेड़ से टकरा गई जिसके परिणाम स्वरूप कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक उझानी निवासी बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें मंे लेने के बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया है।
हादसा आज शाम लगभग पांच बजेे आंवला बिसौली रोड पर मनोना पैट्रोल पम्प के समीप हुआ। यहां बदायूं की ओर आ रही तेज गति की एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे युवक को बाहर निकाला लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के पास से मिले स्वास्थ विभाग के आई कार्ड से स्वास्थ कर्मी हरीश् कुमार पाल के रूप में शिनाख्त की और उसके परिजनों को सूचना दी।। मृतक उझानी के मिल कम्पाउण्ड में रहने वाला था और स्वास्थ विभाग में कादरचैक अस्पताल में तैनाती थी। युवक की मौत से उसे परिवार मंे हा – हाकार मच गया है, उसकी पत्नी और बहन का रो – रोकर बुरा हाल हो गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!