उझानी,(बदायूं)। गूंज सामाजिक जनकल्याण शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली भदवार गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं को खेल निशुल्क खेल उपकरण प्रदान किए और उनके विजयी होने की कामना की।
कालेज परिसर में आयोजित एक समारोह में समिति के चेयरमैन किशन शर्मा ने प्रधानाचार्य सुजाता माथुर के साथ छात्रा खिलाड़ियों में खेल उपकरण बांटे। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि कालेज की छात्राओं ने हमेशा जीत दर्ज कर नगर का नाम रोशन किया है इस बार भी वह जीत दर्ज करेंगी। इस मौके पर राजन मेंदीरत्ता, संजीव गुप्ता, मोहितराज शर्मा, शंकर गुप्ता, मुकेश शर्मा, शिव भारद्वाज, इकबाल अहमद समेत गणमान्य नागरिक व शिक्षक मौजूद रहे।