उझानी(बदायूं)। मदरशील मैमोरिया अकादमी का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर बच्चों में वितरित किया गया। अपनी मेहनत का शत प्रतिशत परिणाम देख बच्चें खुशी से भर उठे। छात्रा सृष्टि शर्मा को टॉपर ऑफ द अकैडमी पुरस्कृत किया गया जबकि आराध्या को प्राइमरी तथा किड जोन से मायरा निजाम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रेनू थरेजा ने विद्यार्थियों को अपने अच्छे भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत् रहना चाहिए।
अकैडमी परिसर में शनिवार को समारोह पूर्वक वार्षिक परीक्षा घोषित किया गया जिसमें शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान साल भर जारी रही तमाम स्कूली गतिविधियों में अव्बल रहने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार से नवाज कर उनका हौंसला बढ़ाया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य रेनू थेरजा ने कहा कि बच्चों की सफलता के लिए शिक्षक कड़ी मेहनत कर उनका मार्ग दर्शन करता है ऐसी स्थिति में बच्चों को चाहिए कि वह अपनी शिक्षा में उच्च स्तरीय सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत् रहे ताकि वह अपने भविष्य को संवार सके।
इस अवसर पर प्रबंधक नरसिंह थरेजा ने कहा कि अभिभावकों एवं शिक्षकों के सहयोग से ही बच्चे का बौद्धिक विकास होता है, अच्छे संस्कार एवं शिक्षा बच्चों और देश दोनों को मजबूत बनाते है। विद्यालय डायरेक्टर भारत थरेजा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। और इस कार्यक्रम में योगेंद्र नाथ, शिवम शर्मा ममता ,विजय ,दीक्षा ,वंशिका, चंचल इकरा,मनी , शिवानी, निदा, वर्षा,ज्योति नीलम आदि का खास सहयोग रहा।