उझानी, (बदायूं)। नगर में पिछले कुछ महीनों से एक महिला ने अपना आंतक कायम कर रखा है। अपने आतंक को बरकरार रखने के लिए महिला बाजारों में उत्पात मचा कर तोड़ फोड़ करना गालियां देना और निर्वस्त्र होकर घूमना साथ अस्तपाल, बैंकों, कोतवाली में घुस कर तांडव करने से बाज नही आती है। महिला आतंक से आम आदमी ही नही बल्कि पुलिस तक त्रस्त है इसके बाबजूद पुलिस में इतना सहास नही रह गया है कि वह उक्त महिला के आतंक को रोक सकेे। महिला का सहास इतना बढ़ गया है कि वह नागरिकों पर नुकीली चीजों से वार करने लगी है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
नगर में रहने वाली एक महिला ने पिछले कुछ महीनों से अपने आतंक का राज कायम कर लिया है। महिला पहले बैंक के अलावा अपने रिश्तेदारों के यहां उत्पात मचाती थी, उस दौरान बैंक आने वाले नागरिकों ने पुलिस से शिकयत की मगर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसे हल्के में लिया जिसका नतीजा आज आम नागरिकों समेत पुलिस को भी झेलना पड़ रहा है। बताते है कि महिला का आतंक धीरे – धीरे बढ़ने लगा और फिर उसने बाजारों में पहुंच कर निर्वस्त्र होकर घूमना, दुकानदारों की दुकानों मंे ईंट पत्थर मार कर उन्हें नुकसान पहुंचाने के अलावा बाजारों मंे आने वाले नागरिकों और ग्रामीण ग्राहकों के साथ मारपीट करना और उनके वाहनों को ईंटों से नुकसान पहुंचना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि वह निर्वस्त्र होकर बाजारों मंे ही नही बल्कि अस्पताल और कोतवाली में पहुंच कर उत्पात मचाने से बाज नही आती है। महिला की हरकतों के आगे आम आदमी की क्या बिसात पुलिस तक खुद को बेबस समझ रही है जिससे उसके हौंसले बुलंद होते जा रह है। बुधवार को महिला ने कोतवाली में जमकर उत्पात मचा। जब इंस्पेक्टर अजय चाहर से महिला के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की बात कही गई तो उन्होंने तपाक से कहा कि वह महिला है और उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हो सकती है? उन्हांेने पूछेे जाने पर उसके परिजनों को बुलाने की बात जरूर कही। बताते है कि महिला का आतंक देख दरोगा रामेन्द्र ने जब उसे डांटा तो वह कोतवाली से भाग खड़ी हुई लेकिन सड़क पर उत्पात मचाने लगी। नागरिकों का कहना है कि जब पुलिस उत्पात मचाने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई नही कर सकती तो महिला आम आदमी को नुकसान पहुंचाती रहेगी। चर्चा है कि महिला अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती है और उसके बच्चें व पति भी है लेकिन जब कभी पुलिस उसके पति से पूछती है तो वह साफ कह देता है कि उसका तलाक हो गया है वही बिनावर निवासी उसके मायके पक्ष के लोग भी उसे अपनाना नही चाह रहे है जिससे महिला का उत्पात दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। नागरिकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा से महिला के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > एसएसपी सहाब उझानी नगर की जनता को महिला के आतंक से बचाईए, महिला के उत्पात से पुलिस तक है त्रस्त
एसएसपी सहाब उझानी नगर की जनता को महिला के आतंक से बचाईए, महिला के उत्पात से पुलिस तक है त्रस्त
Pawan VermaAugust 19, 2021
posted on