उझानी

प्रदेश सरकार के मंत्री ने पैट्रोल पम्प का कराया शुभारंभ

व्यवसायिक

उझानी,(बदायूं)। बाइपास हाइवे स्थित मानकपुर पुलिया के समीप नवनिर्मित रिलायंस पैट्रोल पम्प का शुभारंभ आज नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक और अन्य अतिथियों के साथ विधिवत रूप फीता काट कर कराया।

पैट्रोल पम्प के संचालक अतुल मिश्रा ने बताया कि रिलायंस कम्पनी का यह पैट्रोल पम्प खुलने से वाहन चालकों को गुणवत्ता युक्त और उच्च क्वालिटी का पैट्रोल, डीजल और बायो डीजल मिल सकेगा। श्री मिश्रा ने मौके पर पहुंचे अतिथियों और ग्राहकों का आभार जताया। इस मौके पर गोपाल शर्मा, सहकारी समिति के चेयरमैन किशन शर्मा, भाजपा नेता उमेेश राठौर, ग्राम प्रधान पंकज सक्सेना, ओमबाबू शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय समेत भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!