जनपद बदायूं

स्टीकर लगे फल मानक के अनुरूप नही, बेंचने पर होगी कार्रवाईः चंद्रशेखर मिश्र

Up Namaste

बदायूं। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चन्द्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में बदायूं बस स्टैण्ड और उसके आसपास फल के ठेलों का निरीक्षण किया और स्टीकर लगे फलों को न बेंचने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम आज बस स्टैण्ड पर पहुंची जहां टीम के अधिकारियों ने फल विक्रेताओं से स्टीकर लगे फलों के संदर्भ में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि स्टीकर लगे फलों को फल विक्रेता न बेंचे। विभागीय अधिकारियों ने फलों की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली।
टीम के अधिकारियों ने फल विक्रेताओं को स्टीकर लगे हुए फल नहीं बेचने हेतु जागरूक किया और कहा कि स्टीकर लगे फल मानक के अनुरूप नही होते हैं। इस मौके पर सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय ने सभी फुटकर फल, सब्जी विक्रेताओं एवं फल, सब्जी के आढ़तियों से अपील की है कि स्टीकर लगे हुए फल, सब्जी का विक्रय नहीं करें और न मानने पर उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनजय शुक्ल, एतीश कुमार व भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!