उझानी। गंजशहीदा इलाके में आज दोपहर थूकने का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ जिसमें आधा दर्जन महिलाओं समेत दस लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेने के बाद कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
गंजशहीदा निवासी सलमान पुत्र हाकिम अली अपने घर में बारबर की दुकान चलता है। बताते है कि बाल कटवाने आने वाले लोग बीच सड़क पर थूकते थे जिसका उसका पड़ोसी सोनू पुत्र निहाल विरोध करता था। बताते है कि बीती रात बाल कटवाने आए किसी व्यक्ति ने सोनू के घर के समीप थूक दिया। जब सोनू का यह बात मालूम हुई तो उसने जोरदार विरोध किया इसी को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए। बताते है कि पहले बातें और गाली गलौच के बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगेे साथ ही दोनों पक्षों ने पथराव भी किया। इस झगड़े के दौरानम मौहल्लें में अफरा तफरी मच गई। इस झगड़े में एक पक्ष की सलमान, शहनाज पत्नी हाकिम अली उसकी पुत्र साजिया, ऐमिल, पुत्रवधू तबस्सुम और दूसरे पक्ष की आसमां पत्नी सोनू, देवर चांद बाबू, ननद मैसर पत्नी इरशाद समेत दस लोग लहूलुहान हो गए। लहूलुहान होने के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर कानूनी कार्रवाइ की मांग की। पुलिस ने दोनों पक्षों को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर झगड़ा करने वालो पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। इधर गद्दीटोला इलाके में राकेश पुत्र सुखपाल नामक युवक को नशे में धुत्त नामजद युवक ने पीट कर जख्मी कर दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > दो पक्षों में चले लाठी डंडे, हुआ पथराव, आधा दर्जन महिलाएं घायल