उझानी,(बदायूं)। बरेली-मथुरा हाइवे के बरी बाइपास पर बीती आधी रात पीलीभीत से जयपुर जा रही निजी बस के कर्मियों और और नगर के कुछ युवकों से विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दो युवक घायल हो गए। बाइपास पर विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस परिचालक को बंदी बना कर घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
पीलीभीत से जयपुर तक चलने वाली निजी बस बीती रात लगभग 12 बजे उझानी बरी बाइपास पहुंची जहां नगर निवासी कुछ लोग बस से यात्रा करने के लिए बस में चढ़े लेकिन इस दौरान सामान रखने को लेकर यात्रियों और बस कर्मियों में हूंकतांक हो गई जिस पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट की इस घटना में उझानी निवासी इरफान और अहमद पुत्र अब्दुल घायल हो गए। बताते है कि घायलो के परिजनों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बस परिचालक रेहान निवासी हाफिजगंज को बंदी बना लिया जबकि बस चालक खुर्शीद निवासी जहानाबाद और वाहिद पुत्र हामिद निवासी परेवा जहानाबाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलो की बहन साजिदा पुत्री अब्दुल की तहरीर पर तीनों बस कर्मियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर फरार बस कर्मियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने घायलो का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।