उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव नरऊ में बीती देर रात चढ़त बारात में मामूली बात पर एक पक्ष ने बारातियों पर हमला बोल दिया और पहले पथराव किया फिर लाठी डंडों से मारपीट की जिसमें दूल्हें के भाई समेत आधा दर्जन के करीब बाराती घायल हो गए। दूल्हें के भाई ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए उससे ढाई लाख से अधिक की नकदी और सोने चांदी के जेवरात लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायलो का चिकित्तकीय परीक्षण कराया है।
कासगंज जनपद के थाना सोरो के गांव शाहपुरमाफी निवासी तेग बहादुर पुत्र तोताराम ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके भाई की बारात उझानी के गांव नरऊ निवासी रामौतार के यहां आई थी। उसने बताया कि बारात चढ़ कर लड़की के घर पहुंची ही थी तभी द्वारचार के दौरान शादी कराने वाले गांव निवासी मुन्नालाल ने दूल्हे को उतरने से रोक दिया और वह बारात को अपने घर तक ले चलने की जिद करने लगा। तेगबहादुर ने बताया कि जब उसने बारात कही न ले की बात कही तो मुन्नालाल खफा हो गया और बारातियों से मारपीट शुरू कर दी। तेगबहादुर का आरोप है कि मुुन्नालाल ने अपने परिजनों और साथियों के साथ पहले तो बैण्ड बाजा की लाइटें तोेड़ कर अंधेरा कर दिया फिर छतों से पथराव किया। उसका कहना है कि जब उसने विरोध किया तो मुन्नालाल और उसके साथी पिन्टू, जयप्रकाश, अमन तथा अन्य लाठी डंडो से मारने पीटने लगे और इस दौरान उसके कंधे पर टंगा दो लाख साठ हजार की नकदी तथा सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग तोड़ कर अपने साथ लेकर भाग गए। पीड़ित का कहना है कि रात में ही उसने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके साथ घायल शिवा पुत्र नेक्सू, संजय पुत्र महेन्द्र तथा अन्य को अस्पताल लाई और इलाज कराया। उसने बताया कि तहरीर पुलिस को दी हैै। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।