जनपद बदायूं

आवारा सांड ने मासूम बच्ची को कुुचला, मौके पर हुई मौत

बिसौली,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव हतसा में आज अपनी मां के साथ जा रही एक मासूम बच्ची को आवारा सांड़ ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव हतसा निवासी मनोज पाल की चार वर्षीय पुत्री गौरी अपनी मां मोनी के साथ घेर पर गई थी। घेर से वापस आते समय गांव की एक संकरी गली में अचानक आवारा सांड सामने आ गया। गौरी को उसकी मां ने सांड से बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक सांड मासूम के ऊपर से होकर निकल गया। सांड के पांव के नीचे कुचलकर बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजन आनन फानन में मासूम को नगर स्थित एक चिकित्सक के पास लाए। जहां उपचार के दौरान गौरी ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!