जनपद बदायूं

निजी और सरकारी तलाब का सीमांकन न कराने एवं भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न करने पर 50 बे दिन भी जारी रहा धरना

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन का तहसील बिसौली के गांव बगरैन में निजी गाटा संख्या 1588 ग पर अवैध कब्जे भू माफियाओं द्वारा करने के विरोध में 50 में दिन भी धरना जारी रहा।

मालवीय आवास गृह पर इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा 50 दिन तक भूखे प्यासे गरीब मजदूर मजलूम किसान भू माफियाओं का विरोध करते हैं परंतु योगी की सरकार के कारिंदों ने भूखे प्यासे गरीब लोगों की 50 दिन तक कोई बात नहीं सुनी गई है। 96 बीघा निजी तालाब पर कब्जा करने वाले भू माफिया खुलेआम घूम रहे हैं बिसौली तहसील प्रशासन की मिलीभगत से सरकारी तालाब 1320 1689 ब 1315 क ब1315 ख पर फर्जी समिति पर पट्टे कराना जिला प्रशासन की काली करतूतें हैं। इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चैधरी सौदान सिंह ने का यह धरना गरीबों को न्याय दिलाने तक जारी रहेगा आखिर जिला प्रशासन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा गरीबों को न्याय दिलाने के लिए पहल की गई जिसमें उन्होंने 96 बीघा तालाब का सीमांकन करने के लिए एसडीएम बिसौली को कड़े निर्देश भी दिए परंतु भू माफियाओं द्वारा एसडीएम बिसौली तहसीलदार बिसौली को भ्रमित करके आर्थिक लाभ पहुंचाकर इस कार्यक्रम को लटका दिया है जबकि गरीब मजदूर 96 बीघा तालाब पर बरसों से अवैध कब्जे के लिए हटाने के लिए निरंतर सैकड़ों की संख्या में शिकायती पत्र जिला मुख्यालय से लेकर कमिश्नर साहब तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचा चुके हैं परंतु तहसील का भ्रष्ट प्रशासन शासन प्रशासन के लिए आख्या रिपोर्ट गलत देकर जिला प्रशासन और शासन को गुमराह किया है उन्होंने कहा उच्च अधिकारी इस आख्या रिपोर्ट की जांच करा ले तो निश्चित तौर पर तहसील प्रशासन पूरा की पूरा निलंबित हो जाएगा। उन्होंने कहा एसडीएम बिसौली अहंकारी और रिश्वतखोर हैं सरकारी तालाब पर फर्जी दस्तावेजों पर करोड़ों रुपए का मछली पालन मोटी रकम लेकर कराया जा रहा है। इस अवसर पर ठाकुर अजय पाल सिंह, राम कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार सक्सेना, भूरे लाल शर्मा, पप्पू सैफी आरिफ गाजी, साबिर हुसैन, शिवदयाल सागर, सतीश साहू, हारून गोश, रामबाबू कश्यप, कमल कश्यप, रामदास कश्यप, तिलक चंदन कश्यप, भूदेव, ओमकार कश्यप, विजय पाल कश्यप, सोहन लाल कश्यप, श्यामलाल कश्यप, राजाराम कश्यप, धर्मवीर कश्यप, मुन्नी कश्यप, रामकुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!